मेटल्स में जोरदार तेजी दर्ज होती दिखी है. सोने-चांदी ने भी अपना रिकॉर्ड हाई छुआ था, लेकिन मंगलवार, 21 मई को भारतीय वायदा बाजार में दोनों ही धातुओं में तेज गिरावट दर्ज होती दिखी. गोल्ड 500 रुपये से ज्यादा तो चांदी सीधे 1800 रुपये से ज्यादा गिर गई है. सोना सुबह MCX पर 536 रुपये (-0.72%) की गिरावट के साथ 73,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में ये 74,367 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 1830 रुपये (1.92%) की गिरावट के साथ 93,437 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में ये 95,267 पर बंद हुई थी. इसके पहले सोने ने 75,000 और चांदी ने 95,000 का अपना रिकॉर्ड हाई छुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल बाजारों में तेजी

हालांकि, ग्लोबल बाजारों में तेजी जारी है. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती, चीन की ओर से बढ़ी हुई मांग के बीच सोने और चांदी में उछाल दर्ज हो रही है. चांदी 11 सालों से ज्यादा के हाई पर पहुंची है. स्पॉट गोल्ड 0.9% की तेजी के साथ $2,435.96 पर चल रहा था. वहीं. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.9% की तेी के साथ $2,438.50 पर पहुंचा था. ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि सोना 2,500 डॉलर पर पहुंच सकता है.