Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में दो दिनों की बढ़िया तेजी के बाद मंगलवार (17 सितंबर) को गिरावट आ गई है. सोने और चांदी दोनों ही वायदा बाजार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. गोल्ड फ्यूचर 109 रुपये की गिरावट के साथ 73,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 73,496 पर हुई थी. इस दौरान चांदी 160 रुपये की गिरावट के साथ 89,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हो रही थी. कल ये 89,609 रुपये पर बंद हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्राफा बाजार में सोना 74500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास तो चांदी 87400 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रही थी. चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग के भाव पर चल रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस फेड की मीटिंग के पहले निवेशक थोड़े सतर्क नजर आए. हालांकि, कल सोने ने 2590 डॉलर के ऊपर नया लाइफ हाई छू लिया था तो चांदी 2 महीने की ऊंचाई पर 31 डॉलर के ऊपर सपाट चल रही थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड $2,581.68 प्रति औंस पर चल रहा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी $2,608.60 के आसपास था. फेड की मीटिंग को लेकर 66% एक्सपर्ट्स को ऐसी उम्मीद है कि 50 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है. शुक्रवार को ये 43% पर थी.