Gold Price Today: कमोडिटी बाजार के लिए ये हफ्ता भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. हालांकि, शुक्रवार (14 जून) को भारतीय वायदा बाजार में स्थिर कारोबार दिखाई दे रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 71,225 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा था. गुरुवार को मेटल 71,138 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी 217 रुपये के करीब बढ़त के साथ 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 87,983 पर बंद हुई थी.

ग्लोबल बाजारों में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, ग्लोबल बाजारों में सोना गिरावट पर था. अमेरिकी का प्रोड्यूसर प्राइस डेटा के कमजोर आंकड़ों के बाद गोल्ड में बड़ी गिरावट आई थी. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड में मुनाफावसूली आई, जिसके चलते मेटल 1% से ज्यादा गिर गया. स्पॉट गोल्ड 2,296 डॉलर प्रति औंस पर था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.7% लुढ़ककर 2,315 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. यहां तक कि चांदी में भी बड़ी गिरावट दिखी. स्पॉट सिल्वर 2.8% गिरकर 28.88 डॉलर प्रति औंस पर था.

सर्राफा बाजार में भी नुकसान

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 550 रुपये लुढ़ककर 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले सत्र में यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.