Gold Price Today: MCX पर आज सस्ते हुए सोने और चांदी के भाव, फटाफट चेक करें
Gold Price Today: महंगाई के आंकड़ों से कॉमैक्स पर सोने और चांदी पर दबाव है. सोने का रेट 2160 डॉलर प्रति ऑन्स के पास आ गया है. चांदी का भाव भी गिकर 24.30 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे फिसल गया है.
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में बुधवार को तगड़ा एक्शन है. महंगाई के आंकड़ों से सोने का रेट सुस्त हो गया है. चांदी भी सपाट ट्रेड कर रही. कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की रिकॉर्ड रैली पर ब्रेक लग गया है. अमेरिका में महंगाई बढ़ने का असर कमोडिटी मार्केट पर दिख रहा. MCX पर सोने का रेट हल्की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा.
घरेलू बाजार में सोना-चांदी
MCX पर सोने और चांदी का रेट सपाट है. सोने का भाव 7 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 65474 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा. चांदी का भाव भी 145 रुपए की गिरावट के साथ 73705 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही.
विदेशी बाजारों में सोना के भाव
महंगाई के आंकड़ों से कॉमैक्स पर सोने और चांदी पर दबाव है. सोने का रेट 2160 डॉलर प्रति ऑन्स के पास आ गया है. चांदी का भाव भी गिकर 24.30 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे फिसल गया है.
सोने और चांदी में गिरावट की वजह?
सोने और चांदी के रेट में गिरावट की वजह महंगाई के आंकड़े हैं. अमेरिका में फरवरी CPI महंगाई दर 3.2% पर पहुंच गई, जबकि अनुमान 3.1% का था. मासिक तौर पर भी CPI के आंकड़े अनुमान से ज्यादा हैं. इससे जून में रेट कट की संभावना गिरकर 60% पर आ गई है. इससे बुलियन मार्केट पर दबाव है.