सोने-चांदी की चमक बढ़ी, आज बाजार में चढ़ गए मेटल्स के दाम; जान लें कितना महंगा हुआ सोना
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को गोल्ड जहां 1 पर्सेंट गिर गया था, वहीं आज बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज हो रही है. सुबह MCX पर गोल्ड फ्यूचर 351 रुपये या (0.49%) की तेजी के साथ 72,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार का उतार-चढ़ाव जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को गोल्ड जहां 1 पर्सेंट गिर गया था, वहीं आज बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज हो रही है. सुबह MCX पर गोल्ड फ्यूचर 351 रुपये या (0.49%) की तेजी के साथ 72,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. बुधवार को सोना MCX पर 71,788 रुपये पर बंद हुआ था.
वहीं अगर चांदी की बात करें तो 124 रुपये (0.14%) की तेजी के साथ 89,783 के लेवल पर चल रहा था. हालांकि, ये जिक्र करना जरूरी है कि चांदी ने पिछले हफ्ते 96,220 का रिकॉर्ड हाई छुआ था लेकिन अब ये गिरकर 90,000 से भी नीचे आ चुका है. बुधवार को इसकी क्लोजिंग 89,659 पर हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
डॉलर की मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट दर्ज हुई है. मंगलवार को सोना 1 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज कर रहा था. स्पॉट गोल्ड गिरकर 2,329.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.9 पर्सेंट गिरकर 2,347 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में भी बढ़ी तेजी
मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई थी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये के उछाल के साथ 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 200 रुपये बढ़कर 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.