Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर दिखा और घरेलू सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 50 रुपए और चांदी की कीमत में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद सोने का भाव  62900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 73900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले कारोबार में यह भाव 2,034 डॉलर प्रति औंस था. उन्होंने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों पर नजर रखेंगे. चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.35 डॉलर प्रति औंस पर थी. इसका पिछला बंद भाव 22.65 डॉलर प्रति औंस था. 

MCX पर सोना और चांदी का भाव

MCX पर रात के 8 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 62250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जून डिलिवरी वाला सोना फ्लैट 62650 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी की बात करें तो मई डिलिवरी वाली चांदी 300 रुपए की गिरावट के साथ 70760 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6214 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6064 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5530 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5033 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4008 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.