Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में गिरावट जारी है. मंगलवार (3 सितंबर) को भी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी के दामों में सुस्ती है. उधर, सर्राफा बाजार में भी मेटल्स के दाम गिरे थे. आज MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के दामों में 54 रुपये की गिरावट थी और मेटल 71,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 71,601 के स्तर पर बंद हुआ था. चांदी मामूली गिरावट के साथ 82,451 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. कल ये 82,459 रुपये पर बंद हुई थी.

बाजार में कितना सस्ता चल रहा है सोना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सर्राफा बाजार में  भी सोने-चांदी के दाम गिरे हैं. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये लुढ़ककर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग को बताया.

उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में कमजोरी दर्ज हुई. कल इसमें 0.2% की गिरावट के साथ वापस 2400 डॉलर के नीचे के लेवल दिखे. स्पॉट गोल्ड $2,494.19 प्रति औंस के लेवल पर था. गोल्ड फ्यूचर में भी 0.1% की गिरावट थी और ये $2,526.10 प्रति औंस पर था.