Gold Price Today: इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में सुस्ती जारी है. घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह मेटल्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त पर है, लेकिन घरेलू बाजार में थोड़ी सुस्ती है. कल कॉमेक्स पर सोना 15 डॉलर बढ़कर 2665 डॉलर के पास पहुंचा था तो चांदी लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 30 डॉलर के ऊपर कायम थी. वहीं, घरेलू बाजार में सोना 350 रुपए चढ़कर 77,500 के ऊपर तो चांदी करीब 300 रुपए चढ़कर 90800 के ऊपर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह MCX पर सोना 100 रुपये गिरकर 77,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जोकि कल ठीक 77,531 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 143 रुपये गिरकर 90,730 रुपये गिरकर 90,873 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.

सर्राफा बाजार में चढ़ गए सोना-चांदी के भाव

आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की ताजा खरीदारी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 700 रुपये मजबूत होकर 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईय सोमवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत भी 1,300 रुपये के उछाल के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार के 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 700 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू मांग बढ़ने से सर्राफा कीमतों में तेजी आई. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, क्योंकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने रुपये पर दबाव जारी रखा.

HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मिश्रित संकेतों के बीच सोना 2,635 डॉलर के स्तर पर मंडरा रहा है. अमेरिकी के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के बारे में अनिश्चितता कुछ निवेश आकर्षित करती है और कीमती धातुओं को समर्थन प्रदान करती है.’’