Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में लगातार रिकॉर्ड हाई वाली तेजी नजर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी लगातार नया हाई छू रहे हैं, तो आपको सर्राफा बाजार में भी कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचती दिखाई दे रही हैं. हालांकि, आज वायदा बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में थोड़ी कमजोरी दर्ज हो रही थी. सोना MCX पर 150 रुपये गिरा हुआ था और 75,237 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. कल 75,387 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 318 रुपये गिरकर 92,346 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी, जोकि कल 92,464 के भाव पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में चढ़ गए भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को लांघ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही। सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.बुधवार को कीमती धातु 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

मजबूत विदेशी रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्चस्तर पर पहुंच गया.पिछले सत्र में सोना 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुख से सोने की कीमतों को समर्थन मिला.