Gold Price Today: आर्थिक मंदी के डर से फिर चमका सोना, कीमत में आया 520 रुपए का उछाल; जानें ताजा भाव
Gold Price Today: आज सोना-चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. सोना 520 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 440 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. जानिए सोना-चांदी का ताजा रेट क्या है.
Gold Price Today: अमेरिका में आर्थिक मंदी की बढ़ती संभावना के कारण ओवरसीज मार्केट में सोना-चांदी में फिर से तेजी आई है. नतीजन घरेलू बाजार में भी कीमत में उछाल दर्ज किया गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 520 रुपए के उछाल के साथ 61120 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 440 रुपए की तेजी आई और यह 75340 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
ओवरसीज मार्केट में सोना 2000 डॉलर के पार
ओवरसीज मार्केट में सोना 2000 डॉलर के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी की कीमत 25 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गई है. मंदी की आहट का असर क्रूड के भाव पर भी दिखा है. यह 78 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया है. यह एक महीने का निचला स्तर है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6052 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5906 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 5386 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4902 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3903 रुपए प्रति ग्राम रहा.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
घरेलू बाजार में MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना शाम के 6.30 बजे 26 रुपए की गिरावट के साथ 59867 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी में जबरदस्त तेजी है. MCX पर चांदी 378 रुपए की मजबूती के साथ 75363 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें