Gold Price Today: दुनियाभर में मची हलचल से सोने की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. आलम यह रहा कि सोमवार को सोने की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तरों पर पहुंच गई, जोकि 60065 रुपए प्रति 10 ग्राम है. हालांकि, कारोबारी के आखिर में सोने का भाव गिरा. लेकिन कमोडिटी मार्केट में मंगलवार को एक बार फिर एक्शन देखने को मिल रहा है. क्योंकि घरेलू वायदा बाजार में सोना एक बार फिर चमक रहा है. MCX पर सोना 170 रुपए की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. फिलहाल भाव 59676 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

सोने का हाजिर भाव चढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल सोने का भाव 1,400 रुपए की तेजी के साथ 60,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. यह सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पिछले सेशन में सोना 58,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

इंटरनेशनल मार्केट में चमका सोना

कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. सोना 1987 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 22.68 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, सोने की कीमतें कल के 1 साल की ऊंचाई से नीचे है. सोने में आई जोरदार तेजी की प्रमुख वजह ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम के खराब हालात हैं. इससे सेफ हेवेन के चलते सोने की मांग बढ़ी.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

फाइन गोल्ड (999)  ₹5948

22 कैरेट                ₹5805

20 कैरेट         ₹5294

18 कैरेट                ₹4818

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें