सोना खरीदने का सोच रहे हैं? हो सकता है सही टाइम; जान लीजिए ताजा भाव
Gold Price Today: अगर आप त्योहारों के बीच सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो अभी आपके लिए सही टाइम हो सकता है. दरअसल, वायदा बाजार में तो सोना सुस्त चल ही रहा है. सर्राफा बाजार में भी इसमें गिरावट आई है.
Gold Price Today: अगर आप त्योहारों के बीच सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो अभी आपके लिए सही टाइम हो सकता है. दरअसल, वायदा बाजार में तो सोना सुस्त चल ही रहा है. सर्राफा बाजार में भी इसमें गिरावट आई है. वायदा बाजार में आज सोना 14 रुपये की गिरावट लेकर 71,570 रुपये के आसपास फ्लैट चल रहा था. कल ये 71,584 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी MCX पर 202 रुपये की तेजी के साथ 84,540 रुपये पर चल रही थी. कल के कारोबारी सत्र में ये 84,338 पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में क्या है सोने का दाम?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये के उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया.