Gold Price Today: सोने में आई 750 रुपए की बड़ी गिरावट, कीमत 60 हजार के नीचे फिसली
Gold Price Today: घरेलू बाजार में MCX पर सोना चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है. सोना 750 रुपए की गिरावट के साथ 60 हजार के नीचे फिसल गया है. चांदी की कीमत में भी 1000 रुपए से ज्यादा की गिरावट है.
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमत में इस समय जबरदस्त हलचल देखी जा रही है. घरेलू बाजार में MCX पर डिलिवरी वाले सोना की कीमत में 750 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. दोपहर के 4 बजे के करीब जून डिलिवरी वाला सोना 750 रुपए की गिरावट के साथ 59750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद मंगलावर को MCX पर सोना 300 रुपए की मजबूती के साथ 60448 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
MCX पर चांदी का भाव
चांदी की बात करें तो MCX पर इस समय मई डिलिवरी वाली चांदी 1050 रुपए की गिरावट के साथ 74200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी. चांदी भी दो कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट के बाद मंगलवार यानी 18 अप्रैल को450 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 75249 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
सोना-चांदी के लिए शॉर्ट टर्म का ट्रेंड निगेटिव
शेयरखान ने आज की अपनी रिपोर्ट में कहा कि शॉर्ट टर्म में सोना और चांदी का ट्रेंड डाउनसाइड दिख रहा है. ब्रोकरेज ने सोना के लिए 58400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर सपोर्ट प्राइस टारगेट दिया है. चांदी के लिए 73650 रुपए का सपोर्ट टारगेट दिया है. अगर इस ट्रेंड में बदलाव होता है तो सोना के लिए पहला अवरोध 61140 रुपए के स्तर पर और चांदी के लिए अवरोध 77390 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें