Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव क्या है
Gold Price Today: आज सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपए की गिरावट के साथ 60580 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जानिए चांदी का रेट क्या है.
Gold Price Today: शेयर बाजार के साथ-साथ बुलियन बाजार पर भी आज दबाव दिखा. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में प्रति किलोग्राम 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद राजधानी में सोने का भाव 60580 रुपए और चांदी का भाव 73300 रुपए रह गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1992 डॉलर प्रति आउंस और चांदी घटकर 23.82 डॉलर प्रति आउंस रह गई. सोना-चांदी की कीमत पर दबाव को लेकर रिलायंस सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि डॉलर में सुधार से बुलियन में गिरावट आई है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6065 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5919 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5397 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4912 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3912 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव आज 71808 रुपए प्रति किलोग्राम है.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
MCX पर सोने की कीमत पर दबाव है. शाम के 6.45 बजे जून डिलिवरी वाला सोना 40 रुपए की गिरावट के साथ 60200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी में इस समय 255 रुपए की तेजी है और यह 72827 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
कच्चे तेल की कीमत पर दबाव
कमोडिटी बाजार की बात करें तो ब्रेंट क्रूड में 1.3 फीसदी की तेजी है और यह 75.8 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 3.52 फीसदी के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें