Gold Price Today: सोने-चांदी एक बार फिर से नई रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को सोना जहां 800 रुपये तो चांदी 1500 रुपये उछली थी, वहीं आज गुरुवार (16 मई) को भी मेटल्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. भारतीय वायदा बाजार (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर 113 रुपये (0.15%) की तेजी के साथ 73,215 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था. कल सोना 73,102 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 375 रुपये (0.43%) की तेजी के साथ 87,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. बुधवार को ये 86,865 पर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू हो या ग्लोबल- सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी

ग्लोबल बाजारों में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी दिखाई दी थी. बुधवार को सोना $40 चढ़कर 1 महीने की ऊंचाई $2400 के पास पहुंच गया था. वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में चांदी 11 साल बाद $30 के पार पहुंच गई है. भारतीय वायदा बाजार में चांदी वायदा 1500 रुपए उछलकर 86,975 का लाइफ हाई छुआ था तो सोना भी 800 रुपए चढ़कर 73100 के पास बंद हुआ था. 

क्यों आई सोने-चांदी में तेजी?

यूएस स्पॉट गोल्ड 0.1 पर्सेंट चढ़कर 2,388 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1 पर्सेंट चढ़कर 2,393 डॉलर प्रति औंस पर आया था. अमेरिका में महंगाई के अनुमान से बेहतर आंकड़े आने के बाद डॉलर और यूएस की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में बड़ी गिरावट आई थी, जिसके बाद सोने की कीमतें चढ़ीं. डॉलर इंडेक्स 0.2 पर्सेंट गिरा था. वहीं ट्रेजरी यील्ड 1 महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई थी. दरअसल, अमेरिका में महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर आई है. अप्रैल CPI अनुमान के मुताबिक 3.4 परसेंट रही तो कोर महंगाई 3.6 परसेंट के साथ तीन साल के निचले स्तर पर पहुंची है. इससे यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं, जिसके बाद स्टॉक मार्केट तो उछले, लेकिन सेंटीमेंट सुधरने से डॉलर इंडेक्स और ट्रेजरी यील्ड गिरे. इससे कमोडिटी बाजार में भी अच्छी रफ्तार देखने को मिली.

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपये की बढ़त के साथ 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 900 रुपये उछलकर 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.