Gold पर जरूरी खबर! 10 ग्राम सोने की कीमत ₹74,600 तक चढ़ी, चांदी भी ₹85,000 के ऊपर; देख लें ताजा भाव
Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव बढ़ गए हैं. सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बड़ी तेजी आई है. वहीं, गुरुवार को वायदा बाजार में भी मेटल्स के दाम बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.
Gold Price Today: अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए जरूरी खबर है. सोने-चांदी के भाव बढ़ गए हैं. सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बड़ी तेजी आई है. वहीं, गुरुवार को वायदा बाजार में भी मेटल्स के दाम बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. वायदा बाजार में सोना 44 रुपये की तेजी लेकर 71,971 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गए थे, जोकि कल 71,927 रुपये पर बंद हुए थे. चांदी में इस दौरान 250 रुपये की तेजी के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल इसकी क्लोजिंग 84,450 रुपये पर हुई थी.
सोने-चांदी का रिटेल भाव कितना चढ़ा?
राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से सोने की कीमतों को बल मिला. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही पिछले दो दिन में सोने की कीमतों में 1,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये की तेजी के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम से 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने से बाजार में धारणा मजबूत हुई, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई.