Gold Price Today: त्योहारों के पहले सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी जारी है. सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार, दोनों ही जगहों पर मेटल्स के भाव उछले हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो सोने का भाव पिछले हफ्ते 2640 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था. इसका असर घरेलू बाजारों में भी दिख रहा था. सोना MCX पर 74,300 के ऊपर तो चांदी 90,100 के ऊपर निकल गई है. वहीं, सर्राफा बाजार में सोना खरीदने जाएंगे तो 10 ग्राम सोने का रेट 76,300 के ऊपर चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर सोमवार (23 सितंबर) के भाव की बात करें तो MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना आज 260 रुपये (0.35%) की तेजी लेकर 74,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. शुक्रवार को ये 74,040 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी में थोड़ी सुस्ती थी. ये 15 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 90,150 रुपये के स्तर पर चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 90,135 रुपये पर हुई थी. 

सर्राफा बाजार में क्या है भाव?

अगर रिटेल भाव की बात करें तो वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 700 रुपये चढ़कर 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत शु्क्रवार को 91,000 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर बनी रही.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में बढ़ी और शुक्रवार को यह 700 रुपये बढ़कर 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पहले यह 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. स्थानीय बाजारों में कारोबारियों ने बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल का श्रेय त्योहारों और शादियों के आगामी मौसम के कारण आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की तरफ से आने वाली मांग में तेजी को दिया.