हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में एकबार फिर सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. सोना 370 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 550 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बहुमूल्य धातुओं की कीमत में तीन दिनों से गिरावट जारी है. इस दौरान इनकी कीमत में करीब 2500 रुपए की बड़ी कमजोरी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज की गिरावट के बाद सोने का भाव 59180 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी का भाव 70950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

तीन दिनों में 1090 रुपए सस्ता हुआ सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 जून यानी गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सोना 360 रुपए और चांदी 1200 रुपए सस्ती हुई थी. इस तरह तीन दिनों में सोना 1090 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 2550 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हुई.

MCX पर सोना 58300 रुपए के स्तर पर 

ओवरसीज मार्केट में भी सोना-चांदी की कीमत पर दबाव है. सोना 1915 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है, जबकि चांदी 22.30 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 115 रुपए की तेजी के साथ 58300 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चांदी 230 रुपए की गिरावट के साथ 68000 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही है. 

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA पर 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 5840 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5699 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5197 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4730 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3766 रुपए है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें