RBI के फैसले से सोने में आएगा भूचाल? भाव छूएगा ₹63000 का लेवल, एक्सपर्ट्स ने दिया गोल्डन आउटलुक
अगर अगले कुछ दिनों में सोना खरीदने की सोच रहे हैं या फिर निवेश की तो यही सही वक्त है इससे जुड़ी एक अहम जानकारी को जानने की. क्योंकि रिजर्व बैंक के ताजा फैसला से सोने की कीमतों पर असर पड़ने वाला है.
अगर अगले कुछ दिनों में सोना खरीदने की सोच रहे हैं या फिर निवेश की तो यही सही वक्त है इससे जुड़ी एक अहम जानकारी को जानने की. क्योंकि रिजर्व बैंक के ताजा फैसला से सोने की कीमतों पर असर पड़ने वाला है. एक्सपर्ट तो यह भी अनुमान जता रहे हैं कि आगे सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर भी पहुंच सकती है. दरअसल, RBI ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके तहत 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है.
सोने का भाव छुएगा 63000 रुपए का लेवल
कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि RBI के नोट वापसी के फैसले से सोने की कीमतों में भूचाल आने वाला है. अनुमान है कि इसकी कीमतें रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच जाएगी. उन्होंने आगे फिजिकल मार्केट में सोने का भाव 62000 से 63000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. क्योंकि 2000 रुपए के नोट चलन पर रोक से लोगों में इसे खर्च करने की कोशिश होगी. जैसा कि डीमोनेटाइजेशन के समय साल 2016 में देखने को मिला था.
सोने का प्रीमियम भाव बढ़ा
उन्होंने कहा कि जिन खरीदारों के पास 2000 रुपए का नोट है वे बैंक में जमा करने या फिर कनवर्ट करने के बजाय सोने खरीदना चाहेंगे. इसके लिए फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ेगी. खरीदार फिजिकल मार्केट में प्रीमियम पर भी सोना खरीदने को तैयार है. डिमांड बढ़ने की वजह से प्रीमियम प्राइस भी 1500-2000 रुपए तक बढ़ गया है, जोकि पहले 1000 रुपए था.
सोने की कीमतें चढ़ी
घरेलू वायदा बाजार में कल कमोडिटी मार्केट में जोरदार हलचल देखने को मिली. MCX पर सोने का भाव 667 रुपए के भाव 60390 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. चांदी की कीमतें भी चढ़ी. जोकि 1200 रुपए महंगी हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें