सोना हुआ सुस्ती का शिकार, चांदी भी 90,000 से नीचे फिसली; जानें 12 जून को गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका के महंगाई आंकड़े और यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले नरमी के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय वायदा बाजार भी इसको पूरी तरह प्रदर्शित कर रहे हैं.
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों में जो ताबड़तोड़ रैली दिख रही थी, वो शांत होती दिख रही है. सोने में खासकर सुस्ती का कारोबार देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका के महंगाई आंकड़े और यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले नरमी के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय वायदा बाजार भी इसको पूरी तरह प्रदर्शित कर रहे हैं. बुधवार (12 जून) को MCX पर सोना कल की क्लोजिंग 71,490 के मुकाबले लगभग न के बराबर बदलाव लेते हुए 71,488 पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि, चांदी में तेजी दर्ज हो रही थी. चांदी 367 रुपये की तेजी के साथ 89,030 पर चल रही थी. कल ये 88,663 पर बंद हुई थी. वैसे, चांदी बीते हफ्ते जहां 96,600 के ऊपर पहुंची थी, अब ये 90,000 के नीचे आ गई है.
ग्लोबल बाजार में कैसा है माहौल?
जैसाकि हमने बताया महंगाई के आंकड़ों और ब्याज दरों के पहले सोने में थोड़ी नरमी है. हालांकि, कॉमेक्स पर हाजिर सोना 0.1% की तेजी के साथ $2,312.70 प्रति औंस पर था, वहीं वायदा बाजार में ये बिना किसी बदलाव के $2,326.60 पर बना रहा. फेड बैठक में से ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर संकेत मिल सकते हैं.
मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने में तेजी आई थी, क्योंकि व्यापारियों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों और अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले अपने सौदों की कमी को पूरा करने के लिए लिवाली की। इस बैठक से ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में नए संकेत मिल सकते हैं. हालांकि, चांदी 29.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 29.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी
सर्राफा बाजार में क्या चल रहे हैं सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price)
मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. सोमवार को सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, यहां चांदी बड़ी गिरावट पर थी. चांदी की कीमत 1,400 रुपये लुढ़क कर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले सत्र में यह 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.