बजट के बाद और गिर सकते हैं सोने के दाम, कॉमर्स मिनिस्ट्री ने टैक्स घटाने का दिया प्रस्ताव
वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को बजट के लिए सुझावों में सोने से आयात शुल्क घटाने पर विचार करने को कहा है.
सोने के दामों (Gold Prices) में आज सोमवार को अच्छी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोने का भाव 236 रुपये की गिरावट के साथ 40,432 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार और कर सकते हैं, क्योंकि बजट के बाद सोने की कीमतों में बड़ी कमी आ सकती है.
वाणिज्य मंत्रालय (commerce ministry) ने आगामी बजट (Budget 2020) में सोने पर आयात शुल्क (gold import duty) घटाने की मांग की है. रत्न एवं आभूषणों को बनाने-तराशने और निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को बजट के लिए सुझावों में सोने से आयात शुल्क घटाने पर विचार करने को कहा है. पिछले बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया था.
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, देश का सोना आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में करीब सात प्रतिशत गिरकर 20.57 अरब डॉलर रह गया. बीते साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 22.16 अरब डॉलर था.
रत्न एवं आभूषण निर्यात उद्योग ने इसे 4 प्रतिशत रखने की मांग की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत दुनिया में सबसे बड़ा स्वर्ण आयातक है. देश का सालाना स्वर्ण आयात 800-900 टन है. हमारे यहां मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए आयात किया जाता है. रत्न एवं आभूषण निर्यात अप्रैल-नवंबर अवधि में करीब 1.5 प्रतिशत गिरकर 20.5 अरब डॉलर रहा.
सोने की मांग 30 प्रतिशत घटी
रत्न एवं आभूषण उद्योग ( gems and jewellery export industry) की मांग पिछले छह महीनों में 30 प्रतिशत घटा है. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पिछले छह महीनों में कारोबार में 30 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क, जीएसटी में इजाफे के कारण सोने की तस्करी में वृद्धि हुई है. इसके अलावा ग्राहक दुबई, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर जैसे देशों से भी सोना खरीदने का विकल्प चुन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से वर्ष 2018 के 766 टन के मुकाबले वर्ष 2019 में सोने का आयात घटकर 710 टन रह गया.