Gold Price Forecast: साल 2020 में 25% रिटर्न देने वाले सोने की चमक 2021 में फीकी पड़ गई. 2021 में सोने के दाम करीब 5% गिर गए. सवाल ये है कि आखिर क्यों इस साल सोने ने निवेशकों को निराश किया? और क्या नए साल में सोने की खोई हुई चमक लौटेगी? इसे ठीक से समझने के लिए सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाली वजहों को समझना जरूरी है.

कोरोना से सोने का रिश्ता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याद कीजिए 2020 का कोरोना की पहली लहर का वो दौर जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया था. दुनियाभर निवेश के सारे विकल्प (गोल्ड को छोड़कर) ध्वस्त हो गए थे. लेकिन, उस दौरान सोना निवेशकों के लिए संकट का सबसे बड़ा साथी बनकर उभरा और इतिहास में पहली बार भाव 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भी पार चला गया था. लेकिन, जैसे-जैसे कोरोना की लहर कम हुई, सोने (Gold) की चमक भी फीकी पड़ती चली गई और हालत ये बनी कि जनवरी 2021 के बाद सोना दोबारा 50 हजार के स्तर को पार नहीं कर पाया. अब आप पूछेंगे कि कोरोना का सोने से क्या रिश्ता? तो रिश्ता ये है जब भी किसी भी वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ती है (और जैसा की कोरोना की वजह से हुआ) तो सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ जाती है. निवेशक दूसरे विकल्पों से पैसा निकालकर सोने में पैसा लगाना शुरू कर देते हैं.

नए साल में सोना बढ़ेगा या गिरेगा?

2022 के लिए सोने में तेजी और मंदी दोनो की वजह मौजूद है. दोनों वजहों को विस्तार से समझते हैं. 

तेजी की वजह- अमेरिका में महंगाई 6% से ऊपर बनी हुई है. जानकारों का मानना है कि तमाम उपायों के बावजूद महंगाई फेड के लक्ष्य के करीब यानी 2% के करीब आना मुश्किल है. और जब तक महंगाई ऊपर बनी रहेगी हेजिंग के तौर पर सोने की मांग बनी रहेगी. दूसरी बड़ी वजह ये है कि अगर ओमिक्रॉन का खतरा और बढ़ता है तो सुरक्षित निवेश क तौर पर भी सोने की मांग बढ़ जाएगी.

मंदी की वजह- अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने 2022 में 3 बार ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. साथ ही आर्थिक राहत पैकेज में कटौती की रफ्तार भी तेज करने की बात कही है. अगर ऐसा होता है तो ये सोने के लिए निगेटिव खबर होगी और दाम गिरेंगे. हालांकि, इस संकेत के बाद ही मार्केट ने कुछ हद तक इसे पचा लिया है.

भाव क्या होगा?

बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फेड बहुत तेज गति से ब्याज दरें बढ़ाता है तो सोने के दाम यहां से करीब 2-3 हजार तक गिर सकते हैं. भाव 45 हजार के करीब आ सकता है. लेकिन, वो भाव सोना खरीदने का अच्छा भाव रहेगा. एक्सपर्ट्स के एक बड़े तबके की सलाह ये है कि सोना 2022 में करीब 10% का औसत रिटर्न दे सकता है. 2022 के आखिर तक भाव 52 हजार रुपए तक जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें