Gold Price Today: सोना-चांदी में आई 1650 रुपए की बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का नया भाव
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोना फिसलकर 62 हजार रुपए के नीचे आ गया, जबकि चांदी 76 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे है. जानिए ताजा भाव क्या है.
Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर दिखा और आज सोना-चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए की गिरावट के साथ 62 हजार के नीचे आ गया. अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए 61700 रुपए चुकाने होंगे. चांदी में 1650 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 76 हजार के नीचे 75950 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
ओवरसीज मार्केट में सोना-चांदी पर दबाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमत पर दबाव दिखा. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2025 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 25 .10 डॉलर प्रति आउंस है. अमेरिकी इंफ्लेशन डेटा सामने आने के बाद बुलियन मार्केट पर दबाव है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6158 रुपए प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट का भाव 6011 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5481 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4988 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3972 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 74795 रुपए प्रति किलोग्राम है.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
MCX पर सोना इस समय 134 रुपए की तेजी के साथ 61404 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी में 1175 रुपए की भारी गिरावट है. यह 75446 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि MCX पर सोना और चांदी का ट्रेंड पॉजिटिव है. सोने के लिए टारगेट 62000 रुपए के स्तर पर है. चांदी के लिए टारगेट 78300 रुपए के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें