Stock Market: मिलेजुले संकेतों से इस हफ्ते शेयर बाजार में रहेगी अस्थिरता, ये फैक्टर्स रहेंगे हावी, जानिए यहां
मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करने की आशंका के बीच भारतीय बाजारों में अस्थिरता बनी रहेगी. विदेशी संस्थागत निवेशक जो छोटे स्तर पर नेट लिवाल बने हुए हैं उन पर भी नजर रहेगी.
Stock Market: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड्स और फॉरेन फंड के रुख से तय होगी. होली (Holi 2023) की छुट्टी होने से हफ्ते के कारोबारी दिन कम हो गए हैं. बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने होली के अवसर पर 7 मार्च को छुट्टी घोषित किया है. हालांकि स्टॉक ब्रोकरों के संगठन एएनएमआई (ANMI) ने सरकार, शेयर बाजारों तथा सेबी से होली का अवकाश 7 मार्च के बजाए 8 मार्च को देने का अनुरोध किया है.
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट लिमिटेड में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करने की आशंका के बीच भारतीय बाजारों में अस्थिरता बनी रहेगी. विदेशी संस्थागत निवेशक जो छोटे स्तर पर नेट लिवाल बने हुए हैं उन पर भी नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- EPS: अब तक 8000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स ने हायर पेंशन के लिए किया अप्लाई, 3 मई तक है मौका, जानें पूरी डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका के व्यापक आर्थिक आंकड़े 10 मार्च को जारी होने हैं, बैंक ऑफ जापान भी ब्याज दरों पर निर्णय लेने वाला है. वहीं घरेलू स्तर पर भारत के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों को भी 10 मार्च को जारी किया जाएगा. बाजार के निवेशकों की अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव पर और ब्रेंट कच्चे तेल (Brent Crude Oil) पर भी नजर होगी.
मिलेजुले संकेतों के बीच बाजार में रहेगी अस्थिरता
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में तकनीकी शोध के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, होली का त्योहार होने से इस हफ्ते में कारोबारी दिन कम हो गए है. हमारा अनुमान है कि मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता अधिक रहेगी. प्रतिभागियों को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का इंतजार है जो दस मार्च को जारी होंगे. इसके अलावा वैश्विक सूचकांकों विशेषकर अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन पर भी उनकी नजर होगी.
ये भी पढ़ें- होली से पहले मिलावट पर सरकार का वार, बाजारों में लगेंगे मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन, फ्री में होगी जांच
पिछले हफ्ते 0.58% चढ़ा सेंसेक्स
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 345.04 अंक या 0.58% चढ़ा था. भारी अस्थिरता के बावजूद शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार 899.62 अंक या 1.53% की तेजी के साथ 59,808.97 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- लाखों किसानों को मिला होली गिफ्ट, PM Kisan के बाद सरकार ने खाते में डाले 2,000 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
12:33 PM IST