ग्लोबल बाजार की तेजी क्यों है बरकरार, Equity Market में क्यों लौट रहा है निवेशकों का भरोसा? जानिए अनिल सिंघवी से
अमेरिकी बाजारों में पिछले कई सत्रों से बढ़िया तेजी दिख रही है. ग्लोबल बाजारों से बेहतर संकेत आते दिख रहे हैं, निवेशक भी लौट रहे हैं. सोमवार को भी फ्यूचर्स ऊंचे लेवल पर बंद हुए हैं. पिछले चार दिनों से लगातार अमेरिकी बाजार उछाल लेकर बंद हुए थे. कल घरेलू बाजारों के बंद होते वक्त Dow-Jones सवा सौ पॉइंट तक ऊपर थे, उसपर से इसके मुकाबले ढाई सौ से ऊपर तक की उछाल लेकर बंद हुए.
Editor's Take on Global Markets: अमेरिकी बाजारों में पिछले कई सत्रों से बढ़िया तेजी दिख रही है. ग्लोबल बाजारों से बेहतर संकेत आते दिख रहे हैं, निवेशक भी लौट रहे हैं. सोमवार को भी फ्यूचर्स ऊंचे लेवल पर बंद हुए हैं. पिछले चार दिनों से लगातार अमेरिकी बाजार उछाल लेकर बंद हुए थे. कल घरेलू बाजारों के बंद होते वक्त Dow-Jones सवा सौ पॉइंट तक ऊपर थे, उसपर से इसके मुकाबले ढाई सौ से ऊपर तक की उछाल लेकर बंद हुए.
इधर जब घरेलू बाजार आउटपरफॉर्म कर रहे हैं, ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अमेरिकी बाजार में अच्छा ट्रेडिंग सेशन होगा, ऐसे में बाजार जब इतना अच्छा कर रहा है, तो यह ग्लोबल बाजारों के लिए बहुत बढ़िया संकेत है.
निवेशकों ने भी लौटकर दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है और इक्विटी जैसे रिस्की असेट क्लास में फिर से भरोसा जता रहे हैं.
क्या हैं बाजार में तेजी आने के कारण?
Nasdaq फ्यूचर्स में तेजी से ये इंडेक्स भी ऊपर गया है. ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी का माहौल दिखा है. S&P 500 भी अच्छी उछाल देख रहा है.
डॉलर इंडेक्स नीचे गया है, थोड़ा हल्का हुआ है जो कई मायनों में राहत पहुंचा रहा है. बॉन्ड में डील्स स्थिर बने हुए हैं. कच्चा तेल भी थोड़ा निचले रेंज में आया है. इक्विटी में भी बेहतर तेजी दिख रही है, जिससे ग्लोबल बाजार फिर से निवेशकों को अपनी ओर खींच रहा है.