Gateway Distriparks की आज हुई रीलिस्टिंग, लगा 5% अपर सर्किट, जानिए पहले और अब में क्या हुए बदलाव
Gateway Distriparks: बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 71.90 रुपए पर लिस्ट हुआ है तो एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 68.95 रुपए के लेवल पर शेयर हुआ है.
Gateway Distriparks: ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक कंपनी गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स के शेयर आज यानी 22 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज पर दोबारा लिस्टेड हो गए हैं. बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 71.90 रुपए पर लिस्ट हुआ है तो एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 68.95 रुपए के लेवल पर शेयर हुआ है. बता दें कि ये शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ है. आइए जानते हैं कि गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स के शेयर की दोबारा लिस्टिंग क्यों की गई और पहले और अब में इस कंपनी के शेयर में क्या-क्या बदलाव हुए हैं.
पहले और अब में हुए ये बदलाव
बता दें कि गेटवे ग्रुप की पहले तीन कंपनियां थी, जिसमें गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स, गेटवे ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड शामिल थीं. गेटवे ईस्ट इंडिया और गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स का विलय गेटवे रेल फ्रेट में हुआ था. 28 दिसंबर के आसपास तीनों कंपनियों का विलय हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
5 जनवरी से गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स में ट्रेडिंग बंद हो गई थी. इसके बाद फरवरी में गेटवे रेल फ्रेट का नाम बदलकर गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स रखा गया और आज इसी शेयर की लिस्टिंग हुई है. BSE पर 278.34 रुपए पर स्टॉक बंद हुआ था.
5% का अपर सर्किट लगा
रीलिस्टिंग के तुरंत बाद ही इस शेयर पर 5 परसेंट का अपप सर्किट लग गया और 10 दिन तक इस रप 5% अपर सर्किट लगा रहेगा. इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगने के बाद ये 76.55 रुपए के प्राइस पर पहुंच गया है.