चतुर्भुज गणेश वाला ये शेयर आपको दिलाएगा बड़ा मुनाफा, जानें आखिर क्यों है यह दमदार
Stock market: कंपनी की आय का 45 प्रतिशत हिस्सा इन्फ्रा से है और करीब 2.20 लाख करोड़ रुपये की इन्फ्रा ऑर्डर बुक है जो एक मजबूत इनफ्लो यहां पर बताती है.
शेयर बाजार में चतुर्भुज गणेश रूप वाला शेयर यानी कि चार भुजाओं जैसा ताकतवर एक शेयर की हम यहां बात करते हैं. ये शेयर निवेशकों को बेहतर मुनाफा दिलाएंगे. यह शेयर है एलएंडटी. सबसे बड़ी बात है कि एलएंडटी ने चार बड़े सेगमेंट में अपने कारोबार को फैलाकर रखा है. हर सेगमेंट में जिसमें ये काम-काज करती है, उसमें मजबूत पकड़ बनाकर रखी है. इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन, ईपीसी, डिफेंस सर्विसेस, मैन्युफैक्चरिंग जैसी तमाम सेगमेंट में कंपनी का करोबार है. दुनिया का सबसे बड़ा स्मारक यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एलएंडटी ने ही बनाया है. इसी से पता चलता है कि कंपनी अपने कारोबार में या वह जो कुछ भी करती है, उसमें कितनी ज्यादा सीरियस है.
कंपनी की आय का 45 प्रतिशत हिस्सा इन्फ्रा से है और करीब 2.20 लाख करोड़ रुपये की इन्फ्रा ऑर्डर बुक है जो एक मजबूत इनफ्लो यहां पर बताती है. हाइड्रोकार्बन सेगमेंट से विदेशी ऑर्डरबुक 17,700 करोड़ रुपये के पार जाती हुई दिखी है. साथ ही पिछले पांच साल में सालाना मुनाफे की बढ़त 14 प्रतिशत तक बढ़ता दिखा है. माइंडट्री के अधिग्रहण के बाद कंपनी का खास फोकस सर्विस सेक्टर पर रहा है. इस अधिग्रहण के बाद ही कंपनी की क्षमता बढ़ती हुई दिखी है.
आईटी कारोबार से आय का योगदान बढ़ाने का आने वाले दिनों में लक्ष्य है. फिलहाल यह 13 प्रतिशत का हिस्सा आईटी कारोबार में देखती है. बीते 24 साल से कंपनी निफ्टी इंडेक्स का हिस्सा है. कंपनी के मुनाफे का ट्रेंड वित्तीय वर्ष 2015 में 5056 करोड़ रुपये से लेकर वित्तीय वर्ष 2019 में 6677 करोड़ रुपये तक लगातार बढ़ता ही दिखा है. इस तरह देखा जा सकता है कि कंपनी साल दर साल हर सेगमेंट में मुनाफा ही दिखा रही है.