GAIL ने किया बड़ा एलान, शेयर होल्डर्स को FY 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मिलेगा डिविडेंड
GAIL declared 2nd Interim Dividend: गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने कहा कि कंपनी के शेयर होल्डर्स को उनके निवेश पर लगातार लॉन्ग टर्म रिटर्न दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि यह गेल द्वारा दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा कुल डिविडेंड है.
GAIL declared 2nd Interim Dividend: होली से ठीक पहले गेल इंडिया के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खबर है. कंपनी के शेयर होल्डर्स को कारोबारी साल 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा. यह पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 50% का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. कंपनी ने बयान में कहा है कि कुल लाभांश भुगतान 2,220.19 करोड़ रुपये रहेगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 22 मार्च, 2022 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गेल द्वारा अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड
शुक्रवार को गेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में ये फैसला लिया गया. गेल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाले पब्लिक सेक्टर (CPSE) की महारत्न कंपनी है. आपको बता दें कि गेल चालू कारोबारी साल के लिए पहले ही दिसंबर, 2021 में 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है. इस तरह दो अंतरिम डिविडेंड 9 रुपये प्रति शेयर हुए. कुल लाभांश भुगतान 3,996.35 करोड़ रुपये रहेगा. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है.
सरकार को मिलेंगे 1,142.29 करोड़ रुपये
गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने कहा कि कंपनी के शेयर होल्डर्स को उनके निवेश पर लगातार लॉन्ग टर्म रिटर्न दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि यह गेल द्वारा दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा कुल डिविडेंड है. गेल में भारत सरकार की शेयर होल्डिंग 51.45 फीसदी है. इसके आधार पर केंद्र सरकार को 1,142.29 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा. वहीं दूसरे शेयर होल्डर्स को 1,077.90 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.