SEBI raids brokers in Kolkata, Mumbai: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) के फ्रंट रनिंग ट्रेड्स मामले में बड़े मार्केट ऑपरेटर्स की 6 कंपनियों पर छापेमारी की है. सेबी की ओर से यह कार्रवाई कोलकाता में 5 और मुंबई से 1 ब्रोकर के ठिकानों पर की गई. सूत्रों ने जी बिजनेस को यह जानकारी दी है. मार्केट रेगुलेटर ने यह कार्रवाई पिछले सप्‍ताह की. सूत्रों के मुताबिक, सेबी का मानना है कि इन संस्‍थाओं के पीछे वो मार्केट ऑपरेटर हो सकते हैं, जिन्‍हें पहले रेगुलेटर की गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ा है और वे मार्केट में ट्रेड करने के लिए बेनामी तरीके इस्‍तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि सेबी के पास इन ब्रोकर्स और कंपनियों के बारे में जानकारी और शुरुआती साक्ष्‍य थे कि वो FPIs ट्रेड की फ्रंट रनिंग में शामिल हैं.  दरअसल, फ्रंट रनिंग पहले से एडवांस्‍ड नॉन-पब्लिक प्राइस सें‍सेटिव जानकारी पर ट्रेडिंग है.

FPI ट्रेड्स की थी एडवांस जानकारी

सूत्रों का कहना है कि सेबी ने जिन कंपनियों पर छापेमारी की है, उन्‍हें FPI ट्रेड्स की एडवांस जानकारी थी और वे उसके आधार पर ट्रेडिंग कर रहे थे. इस बारे में सेबी को भेजे गए मेल के जवाब का इंतजार है.  

इंस्‍टीट्यूशंस के बड़े Buy-Sell ऑर्डर की एडवांस इन्‍फॉर्मेशन हमेशा एक अहम जानकारी होती है क्योंकि बड़ी मात्रा में इन इंस्‍टीट्यूशंस के ट्रेड कीमतों को बढ़ा सकते हैं. फ्रंट रनिंग इक्विटी ट्रेड, ऑप्‍शन, फ्यूचर कॉन्‍ट्रैक्‍ट, डेरिवेटिव्‍स या सिक्‍युरिटीज स्‍वैप, पेंडिंग ट्रांजैक्‍शन की नॉन-पब्लिक जानकारी के जरिए ट्रेड करने से है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें