अगर आपने भी फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton MF) की उन छह स्कीम में पैसा लगाया था जिसे कंपनी ने बंद कर दी है तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने निवेशकों का पैसा लौटाने की कवायद की शुरुआत कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने छह स्कीम को बंद करने के बाद अब निवेशकों के पैसे लौटाने की दिशा में पहला कदम उठाया है. कंपनी ने निवेशकों की सहमति पाने के लिए वोटिंग प्रक्रिया के बारे में उनसे संपर्क करना शुरू किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने हालांकि कहा कि यदि वोटिंग में निगेटिव रिजल्ट आए तो इससे संपत्तियों को बेचने और निवेशकों का पैसा लौटाने की प्रक्रिया में देर हो सकती है. कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब कुछ ही दिन पहले बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उसे जितनी जल्दी हो सके, निवेशकों के पैसे लौटाने पर फोकस करने के लिए कहा है.

फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के अध्यक्ष संजय सप्रे ने निवेशकों को लिखे एक लेटर में कहा कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन सभी निवेशकों को जल्द से जल्द एक व्यवस्थित और न्यायसंगत तरीके से पैसों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है. हम आपके पैसे वापस करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित वोटिंग उस दिशा में एक खास कदम है.

बता दें, कंपनी ने 25,000 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्ति वाली अपनी छह स्कीम बंद कर दी है. सेबी ने पिछले दिनों कहा था कि कुछ म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम अभी भी ज्यादा जोखिम वाली और अपारदर्शी डेट सिक्योरिटीज में निवेश कर रही हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे पहले फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ (Franklin Templeton MF) ने कहा था कि कोविड-19 (Covid-19) संकट और भारतीय अर्थव्यवस्था के लॉकडाउन के चलते कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के कुछ सेक्शन में नाटकीय रूप से और लगातार कैश में गिरावट आई है, जिससे निपटना बेहद जरूरी है. ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), खासतौर से तय इनकम सेक्शन में, लगातार यूनिट वापस लेने के दबाव का सामना कर रहे हैं.