शेयर बाजार में फिर बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, नवंबर में ₹19000 करोड़ किया निवेश
FPI in November: डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में विदेशी निवेशकों के अनुकूल रुख रहने के पहले लगातार दो महीनों तक निकासी का दौर देखा गया था. सितंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 7,624 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 8 करोड़ रुपए की निकासी की थी.
खरीदारी का सिलसिला जा रख सकते हैं विदेशी निवेशक. (File Photo)
खरीदारी का सिलसिला जा रख सकते हैं विदेशी निवेशक. (File Photo)
FPI in November: विदेश निवेशकों (Foreign investors) ने भारतीय इक्विटी बाजारों में नवंबर महीने में अब तक करीब 19,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. अमेरिका में महंगाई (US inflation) नरम पड़ने और डॉलर (Dollar) की मजबूती कम होने से विदेश निवेशकों की भारतीय बाजार में खरीदारी बढ़ी. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में विदेशी निवेशकों के अनुकूल रुख रहने के पहले लगातार दो महीनों तक निकासी का दौर देखा गया था. सितंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 7,624 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 8 करोड़ रुपए की निकासी की थी.
उसके पहले अगस्त में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में करीब 5,000 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी. हालांकि उसके पहले अक्टूबर 2021 से लेकर जून 2022 के दौरान लगातार 9 महीनों तक विदेशी निवेशक बिकवाल बने हुए थे.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स
खरीदारी का सिलसिला जारी रख सकते हैं विदेशी निवेशक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार का मानना है कि FPI आने वाले दिनों में भी खरीदारी का सिलसिला जारी रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी का रुख रहने और डॉलर और बॉन्ड यील्ड घटने से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों के प्रति दिलचस्पी दिखा सकते हैं.
आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशकों ने 1 नवंबर से लेकर 11 नवंबर के दौरान कुल 18,979 करोड़ रुपए का निवेश भारतीय इक्विटी बाजारों में किया है. वर्ष 2022 में अब तक विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी 1.5 लाख करोड़ रुपए रही है.
ये भी पढ़ें- LIC के शेयर में बनेगा पैसा, मिल सकता है 45% से ज्यादा रिटर्न, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने विदेशी निवेशकों के मौजूदा रुख के लिए महंगाई में नरमी, ग्लोबल बॉन्ड यील्ड कम होने और डॉलर की मजबूती दर्शाने वाले डॉलर सूचकांक में गिरावट को जिम्मेदार बताया.
डेट मार्केट से निकाले 2784 करोड़ रुपए
मॉर्निंगस्टार इंडिया के सह निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, हाल के दिनों में इक्विटी बाजारों के तेजी पकड़ने से विदेशी निवेशकों ने भी संभावित रिटर्न की उम्मीद में इसका हिस्सा बनना पसंद किया है. हालांकि विदेशी निवेशकों ने नवंबर में अब तक भारतीय डेट मार्केट से 2,784 करोड़ रुपए की निकासी भी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST