ऑटो सेक्टर पर बुलिश हैं FPIs, DIIs; मल्टी ईयर हाई पर निवेश
ऑटो सेक्टर में FPIs और DIIs इनफ्लो मल्टी ईयर हाई पर है. 15 नवंबर तक FPIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर 6.7% के मल्टी ईयर हाई पर है.
ऑटो सेक्टर पर विदेशी निवेशकों (FPIs) के साथ-साथ घरेलू निवेशक DIIs भी बुलिश हैं. सेक्टर में FPIs और DIIs इनफ्लो मल्टी ईयर हाई पर है. 15 नवंबर तक FPIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर 6.7% के मल्टी ईयर हाई पर है. पोर्टफोलियो में पिछले साल के मुकाबले ऑटो सेक्टर में 120 bps की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, DIIs के पोर्टफोलियो में सितम्बर तक ऑटो सेक्टर में 8.4% का वेटेज रहा. FY24 में वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है.
आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में FPIs ने अभी तक ऑटो में 23,334 करोड़ का निवेश किया है. FPIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर की वैल्यू में 40% (YTD) का इजाफा हुआ है. FY24 में मजबूत वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है.
FII ऑटो सेक्टर वेटेज एलोकेशन ट्रेंड
Period Weightage
Nov 2023 6.7%
May 2023 6.3%
June 2022 5.1%
Mar 2022 4.4%
DIIs का भी भरोसा बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक, DIIs के पोर्टफोलियो में सितम्बर तक ऑटो सेक्टर में 8.4% का वेटेज रहा. पिछले 5 सालो के बाद पोर्टफोलियो में रिकॉर्ड वेटेज है. DIIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर तीसरा बड़ा सेक्टर है. प्राइवेट बैंकों और टेक्नोलॉजी कंपनियों के बाद यह तीसरा बड़ा सेक्टर है.
Index Returns
Index YTD
Nifty Auto +35.06%
Nifty + 9.37%