विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 6,311 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. शेयर बाजारों के अनुसार यह इस महीने विदेशी निवेशकों का पूंजी बाजार में एक दिन का सबसे बड़ा निवेश है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 10,437.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 4,126.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 6,311 करोड़ रुपये रहा.

बीएसई ने कहा कि इन आंकड़ों में एफपीआई की बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में कारोबारी गतिविधियों के आंकड़े शामिल हैं. इससे पहले विदेशी निवेशकों ने 11 फरवरी को भारतीय पूंजी बाजार में 2,965.66 करोड़ रुपये का निवेश किया था.