FPI in March 2023: दो महीने तक लगातार निकासी करने के बाद विदेशी निवेशक हुए मेहरबान, जानिए मार्च में कितना निवेश किया
FPI in March 2023: दो महीने तक लगातार बिकवाली करने बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च में शेयर बाजार में कुल 7936 करोड़ रुपए की खरीदारी की. इसमें GQG Partners की तरफ से अदानी ग्रुप में खरीदारी का बड़ा योगदान रहा.
FPI in March 2023: लगातार दो माह तक निकासी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) ने मार्च में भारतीय शेयर बाजार में 7936 करोड़ रुपए का निवेश किया है. अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) द्वारा अडानी समूह की कंपनियों में पैसा लगाने से एफपीआई का निवेश मार्च में सकारात्मक रहा है. जीएलसी वेल्थ एडवाइजर एलएलपी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संचित गर्ग ने कहा कि यदि अडाणी समूह की कंपनियों में आए निवेश को निकाल दिया जाए, तो मार्च में एफपीआई का शुद्ध निवेश नकारात्मक हो जाएगा. इसका आशय है कि मार्च में भी एफपीआई बिकवाल ही रहे हैं.
भारतीय बाजार के वैल्युएशन में अच्छा करेक्शन आया है
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का सतत बिकवाली का सिलसिला समाप्त होता दिख रहा है. पिछले कुछ सत्रों से वे लिवाल बन गए हैं.’’ विजयकुमार ने कहा, ‘‘एफपीआई के लिए निकट भविष्य का दृष्टिकोण अब और अधिक सकारात्मक दिखता है. भले ही भारतीय मूल्यांकन अपेक्षाकृत अधिक बना हुआ है, लेकिन हाल के समय में बाजार में जो ‘करेक्शन’ हुआ है उससे अब मूल्यांकन कुछ ठीक हो गया है.’’
FPI की आक्रामक बिकवाली में कमी होगी
उन्होंने कहा कि निर्यात में बढ़ोतरी की वजह से चालू खाते के घाटे (Current Account Deficit) की स्थिति सुधरी है. ऐसे में एफपीआई आगे आक्रामक तरीके से बिकवाली नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा 4.4 फीसदी था. तीसरी तिमाही में चालू खाते का अधिशेष रहा है. इसलिए आगे चलकर भारतीय रुपए के स्थिर रहने की संभावना है.
शेयर बाजार में 7396 करोड़ रुपए निवेश किया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने मार्च में भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 7396 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे पहले फरवरी में उन्होंने 5294 करोड़ रुपए और जनवरी में 28852 करोड़ रुपए की निकासी की थी. दिसंबर, 2022 में भी एफपीआई ने शुद्ध रूप से 11119 करोड़ रुपए का निवेश किया था.
मार्च में बॉन्ड मार्केट से निकाले 2505 करोड़ रुपए
समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार से भी 2505 करोड़ रुपए निकाले हैं. जनवरी में उन्होंने बॉन्ड बाजार में 3531 करोड़ रुपए और फरवरी में 2436 करोड़ रुपए डाले थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST