Ujjivan Bank IPO: पैसा कमाने एक और मौका, IPO में निवेश का आज आखिरी दिन
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) का आईपीओ 2 दिसंबर, सोमवार को खुला था. आईपीओ के लिए रजिस्ट्रेशन केवल 4 दिसंबर तक ही किया जा सकता है.
अगर आप आईआरसीटीसी और फिर उसके बाद CSB Bank के आईपीओ में पैसा नहीं लगा पाए तो अफसोस करने की कोई जररूत नहीं है. अभी भी आपके पास एक और आईपीओ में निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल करने का मौका है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) का आईपीओ खुला हुआ है और इसमें आप निवेश कर सकते हैं. लेकिन निवेश करने के लिए बस आज का ही मौका आपके पास है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) का आईपीओ 2 दिसंबर, सोमवार को खुला था. आईपीओ के लिए रजिस्ट्रेशन केवल 4 दिसंबर तक ही किया जा सकता है. यह आईपीओ (USFB IPO) 750 करोड़ रुपये का होगा. USFB के आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड (price band) 36 रुपये से 37 रुपये तय किया गया है.
कम से कम 14800 रुपये का निवेश
USFB के आईपीओ के लिए एक निवेशक को कम से कम 400 इक्विटी शेयरों (equity share) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद 400 के ही गुणज के हिसाब से शेयरों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इस हिसाब से एक निवेशक को कम से कम 14800 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी (Kotak Mahindra Capital Company), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और जेएम फाइनेंशियल के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है.
अनिल सिंघवी की राय
USFB के आईपीओ को लेकर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लिस्टिंग गेन के लिए जरूर पैसा लगाएं. निवेशक एक दिन अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आप मध्यम अवधि या फिर लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए.
अनिल सिंघवी की राय है कि प्राइवेट बैंक (Private Bank) की तुलना में अभी स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ठीक लग रहे हैं. यहां पर रिटर्न के लिहाज से पैसे बनने की संभावना ज्यादा हैं. उनके मुताबिक निवेशक छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दक्षिण भारत का बड़ा बैंक
बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB), उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) की ही एक सब्सिडरी है. उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज 2016 में पब्लिक कंपनी बनी थी. RBI से स्मॉल बैंक शुरू करने का लाइसेंस मिलने के बाद फरवरी, 2017 में कारोबार शुरू किया था. देशभर में इसकी कुल 474 ब्रांच हैं और 120 ब्रांच छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में हैं. बैंक की ज्यादातर ब्रांच कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हैं.
Ujjivan Small Finance Bank पर एक नजर-
- 2 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ.
- 750 करोड़ रुपये का आईपीओ है.
- 36-37 रुपये शेयर का प्राइस बैंड है.
- प्री-आईपीओ से 250 करोड़ का कलैक्शन.
- लॉट साइज 400 शेयर का है.
- कम से कम 14800 रुपये का करना होगा निवेश.
- रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
- उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डर्स को 75 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व.
- उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरधारकों को 2 रुपये का डिस्काउंट.