रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कराने वालों के बारे में लोगों को आगाह किया है. रिजर्व बैंक ने आज 34 ऐसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट जारी की है जो बिना रिजर्व बैंक की मंजूरी के ट्रेडिंग करा रहे हैं. रिजर्व बैंक ने कहा है कि ऐसे प्लेटफॉर्म फॉरेक्स एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट या फिर इलेट्रॉनिक प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के तहत रिजर्व बैंक के पास रजिस्टर्ड नहीं है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ये लिस्ट अभी के हिसाब से और इसमें अगर शिकायतें आएंगी तो जांच के बाद लिस्ट की संख्या बढ़ भी सकती है. इसका मतलब ये भी नहीं है कि जिन प्लेटफॉर्म के नाम इस लिस्ट में नहीं हैं वो ऑथराइज्ड ही हैं. ऑथराइज्ड स्टेटस जांचने के लिए रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर मुहैया ऑथराइज्ड लोगों और ऑथराइज्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट से मिलान किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ने आगाह किया है कि केवल अधिकृत संस्थाओं से ही फॉरेक्स सौदे किए जा सकते हैं और केवल उसी मद में किए जा सकते हैं जिनकी नियमों के तहत इजाजत है. जिन फॉरेक्स सौदों की इजाजत है वो केवल रिजर्व बैंक से ऑथराइज्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स से ही होना चाहिए. या फिर BSE, NSE जैसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से किए जा सकते हैं. ऐसे में लोगों को रिजर्व बैंक ने आगाह किया है कि वो अनाधिकृत प्लेटफॉर्म्स से फॉरेक्स के सौदे न करें. अगर कोई अनाधिकृत सौदे करेगा तो फॉरेक्स एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) नियमों के तहत कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होगा.

अगर आप भी फॉरेक्स ट्रेडिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने भी Forex Trading के जरिए रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाने वाले एडवर्टीज़मेंट देखे होंगे. ऐसे विज्ञापन अकसर महंगाई का सौदा होते हैं. ये फॉरेक्स ट्रेडिंग ऐप्स निवेशकों को पहली बार ट्रेड के लिए फ़्री कैश या फ्री ट्रेडिंग कोर्स जैसे ऑफर देते हैं. खुद को क्रेडिबल दिखाने के लिए बड़े-बड़े दावे भी करने से पीछे नहीं हटते हैं. आरबीआई काफी वक्त से इनके खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहा है.

आरबीआई इसके पहले भी कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ लोगों को आगाह कर चुकी है. इनमें से OctaFx, OlympTrade, Alpari, Forex.com, Ava Trade, FBS, I-Forex, Binomo.com, IQ Option, TP Global Forex जैसे प्लेटफॉर्म पर फॉरेक्स ट्रेडिंग रिजर्व बैंक नियमों के तहत कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. ये प्लेटफॉर्म्स रिजर्व बैंक या सेबी में से किसी के पास भी रजिस्टर्ड नहीं हैं.

आरबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट यह रही-

Sr. No 

Name 

Website 

Alpari 

https://alpari.com  

AnyFX 

https://anyfx.in  

Ava Trade 

https://www.avatrade.com  

Binomo 

https://binomoidr.com/in  

eToro 

https://www.etoro.com  

Exness 

https://www.exness.com  

Expert Option 

https://expertoption.com  

FBS 

https://fbs.com  

FinFxPro 

https://finfxpro.com  

10 

Forex.com 

https://www.forex.com  

11 

Forex4money 

https://www.forex4money.com  

12 

Foxorex 

https://foxorex.com  

13 

FTMO 

https://ftmo.com/en  

14 

FVP Trade 

https://fvpt-uk.com  

15 

FXPrimus 

https://fxprimus.com  

16 

FXStreet 

https://www.fxstreet.com  

17 

FXCM 

https://www.fxcm.com  

18 

FxNice 

https://fx-nice.net  

19 

FXTM 

https://www.forextime.com  

20 

HotForex 

https://www.hotforex.com  

21 

ibell Markets 

https://ibellmarkets.com  

22 

IC Markets 

https://www.icmarkets.com  

23 

iFOREX 

https://www.iforex.in  

24 

IG Markets 

https://www.ig.com  

25 

IQ Option 

https://iq-option.com  

26 

NTS Forex Trading 

https://ntstradingrobot.com  

27 

OctaFX 

https://octaindia.net  

https://hi.octafx.com  

https://www.octafx.com  

28 

Olymp Trade 

https://olymptrade.com  

29 

TD Ameritrade 

https://www.tdameritrade.com  

30 

TP Global FX 

https://www.tpglobalfx.com  

31 

Trade Sight FX 

https://tradesightfx.co.in  

32 

Urban Forex 

https://www.urbanforex.com  

33 

XM 

https://www.xm.com  

34 

XTB 

https://www.xtb.com  

RBI और SEBI नहीं देते हैं अनुमति

भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग को आरबीआई और सेबी दोनों ही मिलकर मॉनिटर और रेगुलेट करते हैं. क्रिप्टो की तरह विदेश में रजिस्टर्ड फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से ट्रेड करना अवैध है. रिजर्व बैंक इसकी इजाजत नहीं देता है. भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग आप बस उन्हीं ऑथराइज्ड डीलर बैंक्स और कंपनियों के साथ कर सकते हैं जिनके पास विदेशी करेंसी में ट्रेड करने का लाइसेंस है. इतना ही नहीं आप अमेरिकी डॉलर-रुपए के फ्यूचर में ट्रेड सिर्फ लोकल एक्सचेंज पर ही कर सकते हैं. RBI के तहत LRS यानी Liberalised Remittance Scheme के तहत भी इसकी इजाजत नहीं है.