मुंबई: बैंकों एवं निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 28 पैसे मजबूत होकर 72.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के अलावा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल में नरमी तथा विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मदद मिली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपये को सहारा मिला. मंगलवार को रुपया 47 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर 72.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.26 अंक यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 37,432.93 अंक पर रहा.