बजट में सरकार ने रूरल इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए कई तरह का ऐलान किया है. मनरेगा कार्यक्रम के लिए एलोकेशन को बढ़ाया गया है. चालू वित्त वर्ष यानी FY24 के लिए मनरेगा आवंटन को 60000 करोड़ रुपए से  बढ़ाकर 86000 करोड़ रुपए कर दिया गया है. FY25 के लिए इसका आवंटन 86000 करोड़ रुपए किया गया है. माना जा रहा है कि इससे रूरल कंजप्शन में तेजी आएगी और FMCG कंपनियों को फायदा होगा. 

FMCG स्टॉक्स में कैसा रहा एक्शन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindustan Unilever का शेयर 2471 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ITC का शेयर 443 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  Dabur India का शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 555 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Godrej Consumer का शेयर पौने आठ फीसदी की तेजी के साथ 1255 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Marico का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 536 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  माना जा रहा है कि अगर अगर सरकार रूरल इकोनॉमी को बूस्ट करने पर फोकस कर रही है तो इन कंपनियों को फायदा होगा.

इन योजनाओं से मिलेगा लाभ

Budget 2024 में सरकार का फोकस गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाताओं पर रहा. पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. इससे रूरल कंजप्शन को लगातार बूस्ट मिल रहा है. वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है जिससे भी मांग को सपोर्ट मिलेगा. लखपति दीदी की संख्या 2 करोड़ से 3 करोड़ की जाएगी जिससे भी डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. 

रूरल कंजप्शन को कैसे मिलेगा बूस्ट?

ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे जिससे श्रमिक वर्ग के लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा रूरल डिमांड में भी मजबूती मिलेगी. इससे कंजप्शन को बूस्ट मिलेगा. किसानों के लिए एग्रीकल्चर आउटपुट बढ़ाने के लिए कई तरह के ऐलान किए गए हैं जिससे किसानों की इनकम बढ़ेगी और रूरल कंजप्शन को बूस्ट मिलेगा.