First Citizens-SVB Deal: फर्स्ट सिटीजन्स ने सिलिकॉन वैली बैंक को $119 बिलियन में खरीदा, ग्राहकों को मिली बड़ी राहत
First Citizens-SVB Deal: अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली बैंक को आखिरकार खरीदारी मिल ही गया. फर्स्ट सिटीजन्स ने इसे खरीदा. ब्लूमबर्ग के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यह डील 119 अरब डॉलर में हुई.
First Citizens-SVB Deal: अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली बैंक को आखिरकार खरीदारी मिल ही गया. फर्स्ट सिटीजन्स ने इसे खरीदा. इस डील में फर्स्ट सिटीजन्स ने SVB के डिपॉजिट्स और लोन को खरीदा. दोनों बैंकों के बीच यह डील करीब 119 अरब डॉलर में हुई. US फेडरल डिपॉजि इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
FDIC ने बयान में बताया कि 27 मार्च को सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के 17 ब्रांजेज फर्स्ट सिटीजन्स के नाम से खुलेंगे. SVB के ग्राहक मौजूदा ब्रांच का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि, इसके फर्स्ट सिटीजन्स से मिले नोटिस की जरूरत होगी. जारी बयान के मुताबिक इसके सभी अन्य ब्रांजेज पर फुल सर्विस बैंकिंग की अनुमति देने के लिए सिस्टम कनवर्जन पूरा हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें