शेयर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19638 और सेंसेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 65828 अंकों पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस 4.5 फीसदी और कोल इंडिया 4.2 फीसदी उछला. बीते हफ्ते ये निफ्टी के गॉप गेनर्स रहे. वहीं, टेक महिंद्रा 6.1 फीसदी और इन्फोसिस 4.1 फीसदी फिसला और ये टॉप लूजर्स रहे. मिडकैप इंडेक्स में बीते हफ्ते 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी की तेजी रही.

9 कारोबारी सत्रों से लगातार बेच रहे FII

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FII का रुख निगेटिव है. 9 कारोबारी सत्रों से लगातार विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. बीते हफ्ते नेट आधार पर उन्होंने 3594 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने नेट आधार पर 5392 करोड़ रुपए की खरीदार की है. अगले हफ्ते कई इंपोर्टेंट इवेंट्स हैं. GST कलेक्शन, ऑटो सेल्स, 6 अक्टूबर को RBI MPC आउटकम,  4 अक्टूबर को OPEC का फैसला आएगा. इसके अलावा अगले हफ्ते US शटडाउन को लेकर अपडेट आएंगे. ये सभी फैक्टर्स बाजार के सेंटिमेंट प्रभावित करेंगे.

ग्लोबल मार्केट में भी रही जबरदस्त गिरावट

बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट का मूड खराब रहा. डाओ जोन्स 0.9 फीसदी, नैस्डैक 0.1 फीसदी, जर्मनी का DAX 1.5 फीसदी, फ्रांस का CAC 1 फीसदी, यूके का FTSE 1.1 फीसदी, जापाना का निक्केई 1.7 फीसदी, हैंगसैंग 1.4 फीसदी, कोरिया का कोस्पी 1.7 फीसदी फिसला. ब्रेंट क्रूड में 2.3 फीसदी की तेजी रही और यह 95.4 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

19500 पर निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी के लिए 19500-19450 पर इमीडिएट सपोर्ट होगा. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी 19200-19050 के स्तर तक करेक्ट होगा. तेजी की स्थिति में 19750-19800 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी 20040-20150 की तरफ आगे बढ़ेगा.

निफ्टी के 19767 के ऊपर जाने पर आएगी तेजी

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि अगर निफ्टी 19770 के ऊपर सस्टेनेबल मूव देता है तो बाजार पर फिर से बुल्स हावी होंगे. 19500 के नीचे आने पर बियर हावी हो जाएंगे. शॉर्ट टर्म के लिए 19550 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है. ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च डिप्टी हेड देवर्षि वकील ने कहा कि 50 days EMA पर बाजार सपोर्ट ढूंढ रहा है. 19767 के ऊपर जाने पर बाजार में तेजी की शुरुआत होगी.

ऑटो और फाइनेंशियल स्टॉक्स पर रखें नजर 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि शुक्रवार को  IT छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सोमवार को गांधी जंयती के कारण बाजार बंद रहेगा. बाजार एक रेंज में रहने की उम्मीद है. क्रूड में तेजी महंगाई का खतरा बढ़ रही है. इसके कारण इंटरेस्ट रेट लंबी अवधि तक हाई बना रह सकता है. RBI मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान अगले हफ्ते करेगा. ऑटो सेल्स के नंबर आएंगे. निवेशक ऑटो और रेट सेंसिटिव सेक्टर पर फोकस करें. ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले मैक्रो इकोनॉमिक डेटा का बाजार पर बड़ा असर होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें