Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आप एक्सपर्ट की मदद से इन शेयरों में पैसा लगाकर मुनाफा पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, मार्के जल्द ही न्यू हाई पर जाएगी. उन्होंने अनुमान जताया है कि दिवाली तक Nifty 50, 19000 पहुंच सकता है. ऐसे में दांव लगाने का ये सही मौका है.'Godrej consumer के शेयर्स में उछाल देखने को मिला है. वहीं Maruti आउटपरफॉर्म कर रही है.  '

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

एक्सपर्ट ने आज अपना पहला पिक Canfin Homes चुना है. उन्होंने बताया कि ये देश का तीसरा सबसे बड़ा Mortgage Lender  है. इसके 90% लोन सिक्योर्ड हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी के CEO ने किसी वजह से रिजाइन कर दिया है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है. ये समय पिक्स को खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका है. दुसरा पिक उन्होंने Hindustan Copper चुना है और तीसरा पिक Piramal Enterprise Fut है. आप इन पिक्स में दांव लगाकर मुनाफा पा सकते हैं. 

Canfin Homes Fut

 

Buy: Rs 550

Target: Rs 610

Stop Loss: Rs 530

Hindustan Copper Fut

Buy: Rs 116

Target: Rs 124

Stop Loss: Rs 112

Piramal Enterprise Fut

Buy: Rs 950 - Rs 955

Target: Rs 1040

Stop Loss: Rs 925