Expert Stocks: हाई रिटर्न वाले बेहतरीन शेयर्स! एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं पैसा- कमाएं मुनाफा
Expert Stocks: मार्केट एक्सपर्ट की सलाह से आप अपने पोर्टफोलियो को काफी स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market)दमदार तेजी के साथ खुलते हुए नजर आए. (Share Market Update) आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार शुरुआत देखने को मिली है. इस बीच अगर आप शेयर खरीदरने की प्लानिंग में हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह से आप अपने पोर्टफोलियो को काफी स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) के मुताबिक जुलाई का महीना इन्वेस्टर्स के लिए अच्छे शेयर्स लेकर आ सकता है. एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि इन्फ्लेशन के गिरने से Midcap IT में उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसे में हो सकता है Midcap आउटपरफॉर्म कर सकता है. आज के अपडेट में एक्सपर्ट 3 मिडकैप आईटी शेयर्स लेकर आए हैं.
उन्होंने सबसे पहले AU Small Fin में इन्वेस्ट करने की सलाह दी. इस पर निवेशक कल और आज दांव लगा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Mindtree Fut मिडकैप आईटी में काफी पसंद किया जाता है. तीसरा पिक उन्होंने MCX Fut बताया है, जिसमें पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
AU Small Fin
Price 572.55
Target 585
Stop Loss 555
Mindtree Fut
Price 2877.40
Target 3000
Stop Loss 2820
MCX Fut
Price 1320.00
Target 1400/1420
Stop Loss 1270