शेयर बाजार में कम बजट वाले कुछ ऐसे शेयर हैं जो आपको मुनाफा दिला सकते हैं. आज ऐसे ही एक शेयर एक्साइड इंडस्ट्रीज की बात करते हैं. यह देश की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनी भी है. हो सकता है यह शेयर आगे पॉजिटिव डायरेक्शन में मजबूत होता दिखे. कुछ दिन पहले ही कंपनी के नंबर आए थे. अमूमन लोग इसे सिर्फ बैटरी बनाने वाली कंपनी के तौर पर ही जानते हैं. लेकिन कंपनी इंश्योरेंस और स्मेल्टिंग कारोबार में भी है. तीन कारोबार में इनका सबसे बड़ा कारोबार बैटरी सेगमेंट में ही है, जहां से ये ऑटो सेगमेंट से अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा लेकर आते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो सेक्टर में अभी स्लो डाउन है, लेकिन इसके बावजूद एक्साइड के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं. कंपनी की आय का दो-तिहाई हिस्सा रिटेल और रीप्लेसमेंट मार्केट से आता है. हाल में अगर देखें तो कंपनी ने होम यूपीएस और इन्वर्टर सेगमेंट में एंट्री की है. साथ ही कंपनी टेलीकॉम सेक्टर के लिए जो मेगा बैटरी होती है, वहां भी उतरना चाहती है. कंपनी ने मार्केट शेयर में इजाफा किया है. कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक्सपेंशन की भी योजना है.

यह स्टॉक 180 रुपये के आस-पास उपलब्ध है. इस स्टॉक में वैल्यूएशन करीब 16 गुणा है. एनालिस्ट इस शेयर को लेकर काफी उत्साहित हैं. ज्यादातर ब्रोकर्स का एक्साइड को लेकर कहना है कि इन स्तरों के आस-पास इसे होल्ड करना चाहिए. जिन ब्रोकर्स को इस शेयर को लेकर पॉजिटिव लगता है, उनमें डीबीएस, दोलत कैपिटल, और एलारा कैपिटल शामिल हैं. डीबीएस ने इस शेयर के लिए 267 का टार्गेट दिया है. दोलत कैपिटल ने 242 का और एलारा ने 237 का लक्ष्य दिया है.

प्रभुदास लीलाधर ने इसके लिए खरीदारी की सलाह देते हुए 209 का टार्गेट दिया है. हालांकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट और आनंद राठी ने इस होल्ड करने की सलाह देते हुए 205 का लक्ष्य दिया है. एक बात है कि अगर लेड की कीमत बढ़ती हैं तो कंपनी के लिए थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं.