Stocks in News: Tata Power, JSW Steel, Vedanta समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, ये हैं ट्रिगर्स
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
ये रहेंगे आज के ट्रिगर्स
IOC के शेयर पर नजर रहेगी. जून सीरीज के एफ एंड ओ कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायर होंगे.
SIS India के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा.
Escorts Kubota के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. एस्कॉर्ट्स का नाम बदलकर एस्कॉर्ट्स कुबोटा हो गया है.
Cosmo Films के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 90.86 लाख बोनस शेयर आज से लिस्ट हो जाएंगे.
Parag Milk, Dodla Dairy के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. पैकेज्ड दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी जीएसटी हो गया है.
Havells, Crompton Cons के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. एलईडी लाइट्स और फिक्सर पर जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है.
Tata Power के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सोलर वॉटर हीटर पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है.
Apollo Hospital, Fortis Health के शेयर पर नजर रहेगी. 5000 के हॉस्पिटल रूम पर 5 फीसदी टैक्स लगाया गया है.
Route Mobile के शेयर पर नजर रहेगी. 1700 रुपए प्रति शेयर के भाव से बायबैक को मंजूरी बोर्ड से मिल गई है.
JSW Steel, Vedanta जैसे शेयरों पर नजर रहेगी. कमर्शियल कोल खदानों की नीलामी के लिए बोलियां मिली हैं.
Nippon Life India AMC पर नजर रखनी है. सितंबर सीरीज से एफ एंड ओ से बाहर होगा.