Equity Mutual Fund Investment: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर रुझान लगातार शानदार बना हुआ है. यह तब जबकि महंगाई का लेवर बहुत हाई है और घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अस्थिर मार्केट के बावजूद मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 18,529 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह लगातार 15वां महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश (Equity Mutual Fund Investment May 2022) का फ्लो पॉजिटिव रहा है. सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के प्रति निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में लगातार निवेश आ रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा 

खबर के मुताबिक, उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने गुरुवार को कहा कि मई का यह आंकड़ा अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुए 15,890 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश के मुकाबले ज्यादा है.इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा है. यह निवेशकों के बीच ऐसी योजनाओं को लेकर पॉजिटिव धारणा को दर्शाता है. इससे पहले इन योजनाओं से जुलाई, 2020 से लेकर फरवरी, 2021 के दौरान लगातार 46,791 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई थी.

10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा फ्लो

एसआईपी के जरिये निवेश (Equity Mutual Fund investment may 2022) मई, 2022 में बढ़कर 12,286 करोड़ रुपये पर पंहुच गया, जो अप्रैल में 11,863 करोड़ रुपये था. सितंबर, 2021 में 10,351 करोड़ रुपये के निवेश के बाद यह लगातार नौवां महीना है जब एसआईपी में निवेश का फ्लो 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. इक्विटी (Equity Mutual Fund) के अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) में आलोच्य माह के दौरान 203 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मई माह में कितनी हुई निकासी

वहीं, दूसरी तरफ, लोन या बॉन्ड कैटेगरी में पिछले महीने शुद्ध रूप से 32,722 करोड़ रुपये की निकासी हुई. हालांकि, अप्रैल में इसमें 69,883 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (Equity Mutual Fund investment may 2022) हुआ था. कुल मिलाकर,म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग में मई माह के दौरान 7,532 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि इससे पिछले महीने 72,846 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था.