शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी बिकवाली पर ब्रेक लगा. दिनभर सुस्त कारोबार के बाद अंत हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में आधे से पौने परसेंट की उछाल रही. निफ्टी 17600 और सेंसेक्स 59140 के पार बंद हुआ है. बाजार में सरकारी बैंकों और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. उतार-चढ़ाव भरे इस बाजार में एक शेयर ऐसा है जिसने अपने से भाव से 6 गुना ज्यादा डिविडेंड दिया. इस पर ज़ी बिजनेस के अरमान नाहर ने खास रिसर्च तैयार किया है.

15 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के अरमान नाहर खास रिसर्च में बताया कि यह एक पेनी स्टॉक है, जिसका नाम Elcid Investment है. कंपनी ने 15 रुपए का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका एक्स-डेट 22 सितंबर है. शेयर का भाव 2.31 रुपए है. खास बात यह है कि कंपनी ने 5 साल से लगातार डिविडेंड दिया है. इस दौरान निवेशकों को करीब 75 रुपए का डिविडेंड मिला.  जबकि शेयर का लाइफ टाइम हाई 17 रुपए है.

 

एशियन पेंट्स में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

एशियन पेंट्स में Elcid Investment की करीब 2.95 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रति शेयर वैल्यू की बात करें तो वो करीब 4.7 लाख रुपए है. कंपनी में लिक्डिटी काफी कम है. इस कंपनी में कुल शेयरों की संख्या करीब 2 लाख है, जिसमें 1.5 लाख शेयर प्रोमोटर के पास है. इसमें ट्रेड बेहद कम देखने को मिलता है. शेयर में ट्रेड की बात करें तो इसमें 2 से 3 महीने में केवल एक बार ट्रेड होता है. अगर 5 साल का ट्रेंड देखें तो डिविडेंट प्राइस एक्स-डेट के भाव से काफी ज्यादा होती है. सोमवार को बाजार बंद होने पर Elcid Investment का शेयर प्राइस 2.31 रुपए रहा.

NBCF सेक्टर की कंपनी

Elcid Investment की स्थापना 1981 में हुई. यह NBFC सेक्टर की कंपनी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी शेयर, डिबेंचर, और म्युचूअल फंड्स में निवेश करती है. इसकी दो सब्सिडियरी कंपनियां हैं, जिसमें Murahar Investments & Trading Company Limited और Suptaswar Investments & Trading Company limited शामिल हैं