नतीजों और खबरों के दम पर आज ये शेयर एक्शन में रहेंगे, निवेशक इन पर रखें खास नजर
Stock Market: हीरो मोटोकॉर्प के भी आंकड़े आए हैं. इनकी भी बिक्री 21 प्रतिशत घटी है. पिछली तिमाही के 6.79 लाख यूनिट से घटकर जुलाई तिमाही में बिक्री 5.35 लाख यूनिट दर्ज की गई है. डीएचएफएल एक बार फिर ब्याज के भुगतान पर डिफॉल्ट कर गया.
शेयर बाजार में आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन कई शेयर ऐसे हैं जो आज खबरों और तिमाही नतीजों के कारण फोकस में रहेंगे. आयशर मोटर्स आज एक्शन में रह सकता है. इसके जुलाई में कॉमर्शियल व्हीकल्स के आंकड़े गुरुवार को ही आ गए थे. बाजार बंद होने के बाद मोटरसाइकिल बिक्री के आंकड़े आए थे. रॉयल एनफील्ड की बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 54185 यूनिट रही है.
हीरो मोटोकॉर्प के भी आंकड़े आए हैं. इनकी भी बिक्री 21 प्रतिशत घटी है. पिछली तिमाही के 6.79 लाख यूनिट से घटकर जुलाई तिमाही में बिक्री 5.35 लाख यूनिट दर्ज की गई है. डीएचएफएल एक बार फिर ब्याज के भुगतान पर डिफॉल्ट कर गया. बजाज इलेक्ट्रिक पर खबर है कि रेटिंग एजेंसी केयर ने इसकी रेटिंग को ए वन प्लस से घटाकर ए वन कर दिया है. 500 करोड़ रुपये के कॉमर्शियल पेपर की रेटिंग को घटा दिया है.
इन्फ्रा कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स को लेकर खबर है. इसे अहमदाबाद में 86 करोड़ रुपये में हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला है. कंपनी को इसमें एक ऑर्डर मारुति सुजुकी से भी मिला है जो करीब 70 करोड़ रुपये का है. कोल इंडिया ने अपने प्रोडक्शन के आंकड़े बताए हैं जिसमें कंपनी ने कहा है कि अप्रैल-जून के प्रोविजनल आंकड़े में प्रोडक्शन में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
डिशमैन कार्बोजेन ने दवा की मंजूरी के लिए यूएसएफडीए की जांच हुई थी जिसमें कोई आपत्ति नहीं आई है. अदानी ट्रांसमिशन को गुजरात और राजस्थान से ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेट मिल गया है. इसी तरह पावर ग्रिड को भी गुजरात और राजस्थान से लेटर ऑफ इंटेट मिला है. तलवलकर्स हेल्थ और तलवलकर्स बेटर वैल्यू दोनों ने डिफॉल्ट किया है. इसकी रेटिंग भी घट गई है. धनुसेरी टी को लेकर खबर है कि ये लाल घोड़ा और काला घोड़ा ब्रांड को बेचना चाहते हैं. इसके 101 करोड़ रुपये में सौदा होने की खबर है. टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का नाम सबसे पहले आ रहा है.