Anil Singhvi on Current Market: दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा है. 40 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर महंगाई दर पहुंचने से अमेरिकी बाजार (US Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसका असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों पर देखा गया. शुरुआती कारोबार के दौरान स्‍टॉक मार्केट में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. ऐसे में इस भारी गिरावट में ट्रेडर्स और इन्‍वेस्‍टर्स को क्‍या करना चाहिए. निवेशक किस लेवल पर पैसा लगाएं और उन्‍हें मिडकैप व स्‍मॉल कैप किस तरह की स्‍ट्रैटजी बनानी चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Zee Business Managing Editor Anil Singhvi) का कहना है कि बाजार में ट्रेडर्स सावधानी से ट्रेड करें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, ओवरनाइट पोजिशन बिलकुल कम कर लेनी चाहिए. अगर है तो एक उचित हेजिंग रखनी चाहिए. बीते 3-4 दिन से मेरा यह लगातार कहना है कि लॉन्‍ग साइड पर हैं, तो एक पुट ऑप्‍शन लेकर चलना चाहिए. 16,000 या 16,200 का पुट ऑप्‍शन लेकर जाइए. पुट ऑप्‍शन से आपका नुकसान खत्‍म नहीं होगा, लेकिन आप बड़ी गिरावट से बच जाएंगे. अगर आपको ओवरनाइट पोजिशन रखनी है, तो हेजिंग जरूरी है. यानी, बाजार में हेजिंग के साथ ट्रेड करें. इसमें ट्रेडर्स को सलाह है कि उनको ओवरनाइट पोजिशन कम करनी है. इंट्राडे पोजिशन भी कम करनी है. लेवल का इंतजार करके ट्रेड करना चाहिए. 

उनका कहना है, अगर आप डे ट्रेडर्स हैं, शॉर्ट टर्म निवेशक हैं, हफ्ते- दो हफ्ते के लिए पैसा लगाते हैं, तो आपको 15,700 का स्‍टॉप लॉस लेकर चलना चाहिए. इससे पहले, 12 मई को 15,725 का लो बनाया था. 13 मई को 15,782 की सबसे निचले स्‍तर पर बंद हुआ था. राउंड फीगर में 15,700-15,800 का स्‍ट्रॉन्‍ग सपोर्ट रह सकता है. अगर 15,700 के नीचे बाजार बंद होता है, तो पोजिशनल और शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को निकल जाना चाहिए. वहीं, बैंक निफ्टी पर 33,000 का क्‍लोजिंग बेसिस पर स्‍टॉपलॉस रखें. अभी अगर 32,000 से 32,500 के लेवल पर बैंक निफ्टी आता है, तो खरीदारी का गोल्‍डेन मौका है. 

 

निवेशक क्‍या करें?

अनिल सिंघवी का कहना है, निवेशकों को 2 बातों पर फोकस करना चाहिए. पहला, क्रैश मार्केट के स्‍टॉक्‍स यानी मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर्स पर दिक्‍कतें बढ़ सकती हैं. वहां पर आपको हल्‍का होना है. जहां पर प्रॉफिट है, वहां प्रॉफिट बुक कर लीजिए. दूसरी बात, अगर आप किसी मिडकैप स्‍टॉक में रिजनेबल लॉस में है, तो वहां से निकल जाना चाहिए. यहां से जब खरीदेंगे, तो पहले लॉर्ज कैप में खरीदनी करनी चाहिए. मिडकैप, स्‍मालकैप में बाद में देखना चाहिए.

सिंघवी का कहना है, निवेशकों को यह भी सलाह है कि अगर बाजार 15,700-15,800 की रेंज में आता है, तो वहां पर आपको 25 फीसदी पैसा लगाना चाहिए. पिछली बार भी हमने इसी रेंज में पैसा लगाने की सलाह दी थी. आज फिर इस रेंज में खरीदारी की राय है. यहां एक और खास बात है कि आपको 5-8 फीसदी के अपसाइड पर प्रॉफिट भी बुक करना होगा.  

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें