Editor's Take: क्या गिरते बाजार में पैसा लगाने का है मौका? अनिल सिंघवी ने बताया थोड़ा-थोड़ा टुकड़ों में कैसे करें खरीदारी
Editor's Take: आज के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार (Nifty Intraday Trading) में हल्का गैपडाउन देखने को मिल रहा है. आज इंट्राडे में 2 बार शेयर बाजार 17000 के नीचे जा चुका है.
Editor's Take: पिछले 6 दिनों से ग्लोबल बाजारों में गिरावट बढ़ रही है. वहीं डॉलर इंडेक्स में भी हल्की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन बाद में डॉलर इंडेक्स थोड़ा संभला और वहां उछाल देखने को मिला. खबर लिखते समय डॉलर इंडेक्स 114 के लेवल पर पहुंच गया है, जिससे भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिलेगा. भारतीय शेयर बाजार अबतक 3000 अंक गिर चुका है और आज के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार (Nifty Intraday Trading) में हल्का गैपडाउन देखने को मिल रहा है. आज इंट्राडे में 2 बार शेयर बाजार 17000 के नीचे जा चुका है. ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि क्या बाजार यहां से संभलेगा या फिर ग्लोबल बाजारों के साथ ट्रेंड में चलेगा. इस सवाल पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय रखी है और बताया है कि निवेशकों को इस गिरते बाजार पैसा लगाने का मौका है या नहीं और अगर है, तो थोड़े-थोड़े टुकड़ों में कैसे पैसा लगाया जा सकता है.
भारतीय शेयर बाजारों का ट्रेंड पॉजिटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि ये निफ्टी आगे चलकर अगर गिरता है तो 50 फीसदी और गिरेगा और ये लेवल 16500-16600 के लेवल पर निफ्टी 50 इंडेक्स आ सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स क्लोजिंग सेशन के समय 16900 के आसपास रहता है तो और आगे चलकर और गिरावट देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि भारतीय शेयर बाजारों (Indian Share Market) का ट्रेंड पॉजिटिव है. उन्होंने बताया कि 16800 के नीचे के लेवल पर ट्रेंड बदलने का वक्त आएगा. अगर इस लेवल के नीचे बंद होता है तो ये ट्रेंड पॉजिटिव से न्यूट्रल हो जाएगा.
कब करें खरीदारी?
अनिल सिंघवी ने कहा कि किस दिन किस करवट बाजार घूमेगा, ये तब पता चलेगा जब ऐसा हो जाएगा. अनिल सिंघवी ने बताया कि हर 1 फीसदी या 200 अंकों की गिरावट पर खरीदारी करनी है. 17000-17050 पर पहली खरीदारी के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा कि आज फिर एक मौका और है जब आप अपनी दूसरी इंस्टॉलमेंट को खरीद सकते हैं. आज बाजार खरीदारी करने का मौका दे रहा है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निवेशकों को लगता है कि पहले निफ्टी बॉटम बन जाए और उसके बाद खरीदारी की जाए, तो तब तक के लिए शांति से बैठ जाएं. इसके बाद निफ्टी 2-3 फीसदी बढ़ेगा तो आपको पता चलेगा कि बॉटम बन गया तो आप पैसा लगा सकते हैं.
गिरते बाजार में कैसे लगाएं पैसा?
अनिल सिंघवी का कहना है कि जो निवेशक जो गिरते बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं और जानते भी हैं, उनके पास धीरे-धीरे पैसा लगाने का मौका है. उन्होंने आगे कहा कि कल बाजार की एक्सपायरी और परसो मॉनिटरी पॉलिसी है और ग्लोबल बाजारों का ट्रेंड अलग है तो सभी फैक्टर को देखते हुए बाजार में बॉटम बन सकता है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि ज्यादातर फंड मैनेजर बाजार में बियेरिश है और कैश लेवल ऊपरी स्तरों पर है. इसके अलावा बॉन्ड यील्ड ऊपरी स्तरों पर है. इसके अलावा अमेरिका में गिरावट 22 सालों में सबसे ज्यादा है. फरवरी के बाद S&P 500 लगातार 6 दिनों से गिर रहा है. ऐसे में सभी निगेटिव फैक्टर सब एक साथ आ जाते हैं बाजार में बॉटम बनता है.
टुकड़ों में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस गिरावट के दौरान आप टुकड़ों में थोड़ी-थोड़ी खरीदारी कर सकते हैं. अगर आपको सुरक्षित तरीके से पैसा लगाना है तो आप बॉटम का इंतजार कर सकते हैं और पैसा लगा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पोर्टफोलियो में गिरावट को देखकर डर लगता है तो 4-5 दिन टीवी ना देखें और ना ही उन लोगों से बात करें तो आपको और डरा रहे हैं.