Editors Take: शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन यानी बुधवार को एक बार फिर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ.  मार्केट की इस रिकॉर्ड तेजी में शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए क्‍या मुनाफावसूली का मौका है, क्‍या शॉर्ट टर्म टॉप बन गया, किस लेवल के नीचे कमजोरी आएगी. इसके अलावा यूफोरिया (Euphoria) सोचने वालों के लिए क्‍या राय है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन सभी सवालों पर बेबाकी से राय रखी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है, जिनका सोचना है कि Euphoria है, उनके लिए बहुत पर्याप्‍त कारण है. आप यूफोरिया सोचते हो बेचकर बैठ जाओ. ये मार्केट बंद घड़ी की तरह है. इसे ऐसे समझें कि अगर मान लो घड़ी 10:10 मिनट पर बंद हो गई, तो वह दिन में 2 बार सही समय बताएगी. इसी तरह, अगर मैं रोज मंदी बोलूं, किसी दिन तो होगी. अगर रोज तेजी बोलूं, किसी दिन तो होगी. यह मुमकिन है कि बैंक निफ्टी 52,000 तक जा पहुंच और फिर 47,000 आ जाए. यानी मंदी सोचने वाले कहीं न कहीं सही पड़ेंगे. इसलिए यूफोरिया सोचने वालों का कोई इलाज नहीं है. लेकिन अगर आप यूफोरिया सोचकर बेच देते, तो मार्च से लेकर नवंबर-दिसंबर तक कमाई नहीं कर पाते. 

Short Term Trader कहां करें मुनाफावसूली

उनका कहना है, इन सभी के बीच जिनका शॉर्ट टर्म टारगेट है, शॉर्ट मतलब कि जो रोज ट्रेडिंग वाले हैं. उनको कुछ बातों पर ध्‍यान रखना है. पहला, निफ्टी 21,000 के आसपास प्रॉफिट बुक करना है. दूसरा, जबतक निफ्टी 20,650 के नीचे  ट्रेड करना शुरू न करें, तब तक मार्केट कमजोर नहीं है. निफ्टी 20650, बैं‍क निफ्टी 45400 के नीचे टिके तो शॉर्ट टर्म टॉप बनने का संकेत है. हालांकि, इसमें हर रोज मूव देखने को मिलेगा. एकेडमिक मकसद से ये लेवल ध्‍यान में रखें. यहां एक ध्‍यान रखने वाली बात है कि 15 दिसंबर के बाद लोगों का इंटरेस्‍ट थोड़ा कम हो जाएगा क्‍योंकि छुट्टियों वाला माहौल हो जाएगा. इसलिए तो तेजी आपको दम लगाकर करनी है, वो 15 तारीख से पहले करनी है. यानी 15 दिसंबर से पहले पॉजिटिव साइड पर बुलिश रहे.